EventsFeaturedHindi

रिकॉर्ड मेकर शिल्पा गणात्रा जी फिर एकबार

कांदिवली, मुंबई की शिल्पा गणात्रा जी को मुंबई की रिकॉर्ड मेकर गणात्रा भी बोले तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। गरबा मास्टर, सेलेब्रिटी कॉरियोग्राफर, सुपर शेफ, समाज सेवी शिल्पा जी ने तो लॉकडाउन में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। हुलाहूप करना अपने आप में ही एक बहुत ही मुश्किल सा काम है और उसके साथ रिकॉर्ड बनाना तो…

हुलाहुप 2024 | News Aur Chai Media
Image Source: NAC Media

कोई मुश्किल नहीं है क्योंकि जहाँ मुश्किल वहाँ म्यूजिक और जहाँ म्यूजिक वहाँ शिल्पा जी। हम तो यही कहेंगे कि फिर एक बार शिल्पा जी तैयार! तो आप भी हो जाइए तैयार 27 अप्रैल 2024, शनिवार सुबह 10 बजे कंट्री क्लब, कांदिवली में साक्षी बनने के लिए एक और अनोखे, अद्भुत, अविश्वसनीय वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए। और इस कार्यक्रम के पल-पल की खबर को आप तक पहुँचाएँगे न्यूज़ और चाय।

Karan Nimbark

लेखक करन निम्बार्क की जन्मभूमि व कर्मभूमि मुंबई है । वर्ष २००४ में मुंबई विश्वविद्यालय से वाणिज्य में प्रथम श्रेणी में स्नातक किया हैं । करन को हिन्दी के साथ अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, मारवाड़ी भाषाओं का भी ज्ञान हैं । इन्हें लेखन में बचपन से ही रूचि रही है । अब तक कुछ समाचार पत्रों, ऑनलाइन समाचार साईट ( अजेय भारत, द फेस ऑफ़ इंडिया ) के लिए कई कविताएँ, लेख, समीक्षा लिख चुके हैं । कुछ विज्ञापन फिल्में व कुछ लघु फिल्में भी बनाई हैं । मंच से भी जुड़े हैं । सामाजिक कार्यों में भी समयानुसार यथाशक्ति भाग लेते रहते हैं । पहला हिन्दी उपन्यास “नायिका” सह लेखक के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित श्री अतनु बिस्वास के साथ लिखा था और उनका दूसरा उपन्यास जो कि नारी प्रधान है और जिसे भारत के दिग्गज लेखकों और कवियों ने सराहा है, शीघ्र ही प्रकाशित होने वाला है । वर्तमान में भारत के अग्रणी डिजिटल मीडिया संस्थान में मुख्य हिन्दी अनुवादक के रूप में कार्यरत हैं और अब तक कई अँग्रेजी व हिन्दी फिल्मों, वेब सीरीज़, म्यूजिक विडियो के लिए सबटाइटल, एफएन, क्लोज्ड कैप्शन लिख चुके हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button